छत्तीसगढ़

सड़कों के नवीनीकरण एवं पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी से जारी’

’कुछ ही माह में जिले की सड़के होंगी चकाचक, आवागमन होगी सुगम’
अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/राज्य शासन की मंशानुरूप जिले की खराब सड़कों की  मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य संबंधित विभागों के द्वारा तेजी से कराया जा रहा है जिससे अगले कुछ महीने में सड़कों की स्थिति दुरूस्त हो जाएगी और लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने जिले की सड़कों की स्थिति को चुस्त-दुरूस्त बनाने  के लिए स्वयं व्यक्तिगत रूप से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के द्वारा करीब 6 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से सड़क मरम्मत के कार्य प्रगतिरत हैं।पीएमजीएसवाय के द्वारा वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 27 सडको का नवीनीकरण कार्य 11 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम अम्बिकापुर में करीब 1 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से 31 सड़क मरम्मत कार्य के शुरू किया जा चुका है जो दिसम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त करीब डेढ़ करोड़ रूपए के डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्माण एजेंसी का चयन भी प्रक्रियाधीन है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में करीब 350 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र के बनारस रोड तथा खैरबार रोड का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 35 किलोमीटर की सड़कों में बीटी नवीनीकरण का कार्य करीब 5 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है। उक्त स्वीकृत कार्य के विरूद्ध 13.70 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही करीब 62 किलोमीटर सड़क का बीटी पेच मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के द्वारा शहरी क्षेत्र में डामरीकरण पेच वर्क के लिए 58 लाख रूपए स्वीकृत है। कार्य अगले दो दिवस में प्रारंभ हो जाएगा। इसके अतिरिक्त बिलासपुर रोड में सीमेंट-कांक्रिट सड़क निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 23 लाख के कार्य भी प्रचलन में है।
सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रघुनाथपुर के समीप सिंगल लेन के क्षतिग्रस्त सोल्डर का मरम्मत डब्ल्यूएमएम के द्वारा किया गया है। काराबेल के पास भी डब्ल्यूएमएम से 2 लेन चौड़ीकरण करते हुए भी यातायात सुलभ किया गया है। इसी प्रकार सीतापुर के सोनतराई एवं सूर के पास मार्ग को डब्ल्यूएमएम से मरम्मत कराया गया है।
ज्ञातब्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सड़कों की स्थिति सुधार की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक्शन मोड़ अपनाते हुए जिले की जर्जर एवं ज्यादा आवागमन वाले सड़कों का चिन्हांकन कर पहले मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगले 3 से 4 माह में जिले वासियों को जर्जर सड़कों से निजात दिलाने जिला प्रशासन भरसक प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *