छत्तीसगढ़

अपीलीय, रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के लिए

धमतरी, नवम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के तहत, जहां उप निर्वाचन कराया जाना है, के लिए अपीलीय, रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए हैं। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत श्यामतराई, पोटियाडीह, लिमतरा, परेवाडीह, सिवनीखुर्द, परसतराई और डोमा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री विभोर अग्रवाल को राजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार धमतरी श्री तारसिंह खरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत सिलघट, देवरी, भेंडसर, बोरझरा, कुम्हारी और धूमा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद श्री सोनाल डेविड को रजिस्ट्रीकरण, तहसीलदार कुरूद श्री नीलकंठ जनबंधु को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत भोथापारा, पांवद्वार, बिरनासिल्ली, मोदे, छिपली, सरईटोला, सेमरा, बनबगौद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी सुश्री गीता रायस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार नगरी श्री केतन भोयर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
इसी तरह नगरीय निकायां के उप निर्वाचन 2022 के तहत नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 02 और 09 में उपनिर्वाचन कराने हेतु निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक अपीलीय अधिकारी होंगे। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री विभोर अग्रवाल को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार धमतरी श्री तारसिंह खरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *