छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री भगत ने प्रदान किया अनुसूचित जनजाति के 03 हितग्राहियों को 11 लाख रूपए की ऋण राशि का चेक

मुंगेली, नवम्बर 2022// राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन कुमार भगत ने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के तहत राष्ट्रीय निगम की अनुसूचित जनजाति वर्ग की स्माल बिजनेस (उद्योग क्षेत्र) में जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बगबुड़वा के श्रीमती सातो बाई को वेल्डिंग दुकान हेतु इकाई लागत 05 लाख, अनुसूचित जनजाति टर्म लोन व्यवसाय हेतु मुर्गी एवं सूअर पालन हेतु विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम भथरीकला के श्री रामसिंह मरकाम को इकाई लागत 03 लाख और अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस योजना के अंतर्गत किराना दुकान हेतु ग्राम मसनी के श्री जागेश्वर प्रसाद को इकाई लागत 03 लाख रूपए की चेक प्रदान किया। इस अवसर पर जिला अंत्यावसायी के कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र जांगड़े ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत 06 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया है। उक्त ऋण राशि को 05 वर्षों में अदा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हितग्राही राशि प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू करेंगे और आर्थिक रूप से संबल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *