कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राज्योत्सव-2022 कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपा दायित्व
कवर्धा, अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राज्योत्सव-2022 के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया कि राज्योत्सव का मुख्य समारोह आचार्य पंथ श्री गृन्धमुनि नाम साहब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान कवर्धा में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राज्योत्सव-2022 कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। उन्होंने राज्योत्सव-2022 कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन और मेला स्थल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री प्रकाश कोरी को दायित्व सौपा है। नोडल अधिकारी और मेला स्थल प्रभारी के मार्गदर्शन में सभी विभाग को सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर श्री महोबे ने यातायात एवं सुरक्षा, विभागीय स्टॉल आंबटन, कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं बैरिकेट्स निर्माण, बैठक व्यवस्था, पंडाल व सजावटी, गेट की व्यवस्था, स्टॉल निर्माण, आबंटन व्यवस्था, सफाई, फायरब्रिगेड, पेयजल व्यवस्था, विघुत सहित अन्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।