रायगढ़, अक्टूबर 2022/ छ.ग.शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत अनुविभाग धरमजयगढ़ एवं सारंगढ़ अंतर्गत कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत 5 व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं तहसीलदार के परीक्षण पश्चात 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।
कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हुई इनमें तहसील छाल के ग्राम-चंद्रशेखरपुर निवासी दूधनाथ भारद्वाज एवं तहसील सारंगढ़ ग्राम-मल्दा निवासी रामदिल साहू, सारंगढ़ की सीताबाई एवं टिमरलगा के हरिप्रसाद उर्फ शामिल है।