छत्तीसगढ़

भोपालपटनम के विभिन्न गांवों में कलेक्टर ने गिरदावरी कार्यों का किया मौका निरीक्षण

बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम अनुभाग के केसाईगुड़ा, गुल्लापेंटा, तिमेड़, भटपल्ली, पेगड़ापल्ली सहित विभिन्न गांवों मे गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी द्वारा संधारित अभिलेखों में दर्ज वास्तविक फसलों के रकबा, पड़त भूमि, अन्य फसलों की जानकारी लेते हुए बारीकी से अवलोकन किया। ग्राम पटेल, कोटवार, पटवारी सहित गांव के किसानों से वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। गिरदावरी कार्य अच्छे से करने पर गुल्लापेंटा और तिमेड़ के पटवारी को शाबासी दी।
इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्या एवं आवश्यकताओं के बारे में पूछा गुल्लापेंटा के ग्रामीणों ने सड़क की मांग करने पर सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम श्री बीएस गौतम की प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं शासकीय तालाब की साफ-सफाई एवं मछली पालन कराने के निर्देश दिए, तालाब के सुलुस गेट खराब होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई जिसे मरम्मत कार्य कराने के लिए निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीएम श्री नारायण गवेल, तहसीलदार श्री सूर्यकांत सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी ग्राम पटेल, कोटवार सहित गांव के कृषकगण मौजूद थे।

स्कूल, आंगनबाड़ी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षणव्यवस्थाओं को सुधारने एसडीएम, सीईओ को दिए आवश्यक निर्देश
बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम प्रवास के दौरान केसईगुड़ा, गुल्लापेंटा के स्कूल एवं आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया स्कूल एवं आंगनबाड़ी के अव्यवस्था से नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम, सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों की आवश्यक निर्देश दिए एक ओर आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति कम थी तो विगत दो माह से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन नहीं होना पाया स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रसोईयों का हड़ताल होने की वजह से मध्यान्ह भोजन बच्चों को नहीं मिल पा रहा है बताया कलेक्टर श्री कटारा ने एसडीएम एवं सीईओ को रसोईयों की व्यवस्था कर मध्यान्ह भोजन को सुचारू रूप से नियमित संचालित करने को कहा वहीं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
         भोपालपटनम जनपद पंचायत में आयोजित बैठक में रोजगार सहायक एवं सचिवों को भी गांव की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं मनरेगा के कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने मजदूरों की संख्या बढ़ाने गौठानों में नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन सहित विकास मूलक कार्यों को करने के निर्देश दिए एवं अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम श्री नारायण गवेल, सीईओ श्री एसबी गौतम, तहसीलदार श्री सूर्यकांत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

एकीकृत सड़क दुर्घटना”आईआरएडी” एप्लीकेशन पर प्रशिक्षण

बीजापुर, अक्टूबर 2022- देशभर में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के उद्देश्य से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) तथा IIT मद्रास के सहयोग से iRAD (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया है। इस एप्लीकेशन पर अपलोड किये गए डाटा संबंधित विभागों (पुलिस] परिवहन] हाईवे तथा स्वास्थ्य ) के माध्यम से सड़क सुरक्षा की भावी कार्य योजनाओं के लिये अत्यंत उपयोगी होंगे। प्रदेश के विभिन्न मार्गों में दुर्घटनाओं के सही कारण मालूम होने से आवश्यक सुधारात्मक उपाय किये जाने से दुर्घटनाओं में कमी संभावित है।

        इस हेतु ऑनलाईन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनाँक 17 अक्टूबर 2022 को बस्तर संभाग हेतु श्री संजय शर्मा (AIG Traffic) पुलिस मुख्यालय रायपुर तथा श्री सारांश शिर्के (SRM CG, iRAD) के मार्गदर्शन में एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस (iRAD) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे सभी विवेचकों को सड़क दुर्घटनाओं से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारी को एप्प के माध्यम से एकत्र करने तथा इसकी गुणवत्ता को बनाये रखने के बारे में प्रशिक्षित किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण जानने हेतु परिवहन] हाईवे तथा स्वास्थ्य विभाग को किस प्रकार उक्त सम्बन्ध में रिक्वेस्ट भेज कर जानकारी प्राप्त की जावे जिससे किसी भी दुर्घटना के सभी कारकों की निकट सम्पूर्ण जानकारी से शासन को अवगत कराया जा सके जिससे भविष्य में उक्त क्षेत्र में जरूरी कार्यात्मक सुधार किये जा सकेंगे।

        प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में श्री पी. सुंदरराज (IGP बस्तर संभाग) श्री विनीत साहू (DSP एवं नोडल] iRAD), श्री संजय सूर्यवंशी (ट्रैफिक इंचार्ज] बीजापुर ) श्री शशिकांत भारद्वाज (इंस्पेक्टर एवं सहायक नोडल] iRAD) एवं श्री प्रवीण उप्पल (DRM iRAD, बीजापुर) उपस्थित थे।

सम्पूर्ण भारत में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ते जा रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुये एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD) परियोजना तैयार किया गया है। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं का कारण ज्ञात किया जावेगा एवं भविष्य में भिन्न-भिन्न कार्यात्मक सुधार लाये जायेंगेA इस तारतम्य में बस्तर संभाग के सभी जिलों के विभिन्न थानों में निरीक्षक] विवेचक स्तर के पुलिस अधिकारी उपस्थित हुये। इस वर्चुवल ट्रेनिंग में पुलिस डिपार्टमेंट के करिब 300 अधिकारी] थाना प्रभारी एव्म विवेचक अपनी उपस्थिति दी और सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सहयोग देंगे ।

तारलागुड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर घर आयुर्वेद हर दिन आयुर्वेद “का संदेश कार्यक्रम का आयोजन

बीजापुर, अक्टूबर 2022& आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित संचालनालय आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा निर्देशित शासकीय आयुर्वेद औषधालय-तारलागुड़ा के प्रभारी डॉ. लक्ष्मीनारायण पटेल द्वारा शासकीय  उच्चतर माध्यमिक शाला तारलागुड़ा में जाकर छात्र-छात्राओं को एकत्र कर प्राचार्य श्री शेखर वासम की उपस्थिति में एवं बालिका पोटाकेबीन  के अधीक्षिका श्रीमती सुमन  एवं श्री कोटरंगी  के उपस्थिती में आयुर्वेद के प्रति जन जागरूकता  के बारे मे बताया गया हमारे रसोई घरों में आयुर्वेद की उपलब्धता दिनचर्या एवं ऋतुचर्या के बारे में बताया गया तथा पाम्पलेट तथा दवा वितरण किया गया। साथ में छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन कर आयुर्वेद के नारे लगवाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *