छत्तीसगढ़

किसानों और पशुपालकों को मिला दीपावली के पहले मिला उपहार

मुख्यमंत्री ने राजीव किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को किया राशि का ऑनलाइन भुगतान जगदलपुर, अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों और पशुपालक सहित गोबर विक्रेताओं को दीपावली के पूर्व उपहार दिया। उन्होंने सोमवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजीव किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। इनमें बस्तर जिले के 64 हजार 587 किसानों के खातों में किसानों के खातों में 132 करोड़ करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक की राशि और राजीव गांधी गोधन न्याय योजना के तहत 1611 हितग्राहियों के खाते में 9 लाख 67 हजार 908 रुपए का भुगतान आॅनलाईन अंतरण के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और आप सभी के खाते में राशि आने से त्यौहार अच्छे से मना सकेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को लगभग 1900 करोड़ की राशि अंतरित की गई, जिससे प्रदेश के किसानों, मजदूरों, पशुपालकों, स्व सहायता समूहों की महिलाओं और गौठान समितियों को लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों का डीए. बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में भी खुशी है। त्यौहार के पहले सभी वर्गो के पास पैसा आने से बाजार में भी रौनक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *