*अभिलेख अपडेट करने एवं तय समय सीमा में सेवा उपलब्ध कराने दिए निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 अक्टूबर 2022/ अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का ने आज तहसील कार्यालय गौरेला और लोक सेवा केंद्र गौरेला का आकास्मिक निरीक्षण किया। उन्होने राजस्व न्यायालय के अभिलेख अपडेट करने तथा लोक सेवा केंद्र में तय समय सीमा में लोगों को सेवा उपलब्ध कराने निर्देश दिए। श्री एक्का ने अभिलेख, नक्शा, कानून गो, न्यायालय आदि शाखाओं का अवलोकन किया तथा निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने लोक सेवा केंद्र में जाति, निवास, आय सहित विभिन्न लोक सेवाओं के प्रकरणों की भी जानकारी ली और संबंधित शाखा प्रभारी को लोगों से आवेदन प्राप्त करते समय प्रारंभिक तौर पर आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने कहा और दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर आवेदक को उसे दुरुस्त कराने कहा ताकि दस्तावेजों की कमी के कारण आवेदन के निराकरण अथवा सेवा उपलब्ध कराने में अनावश्यक रूप से विलंब न हो।