जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से अब पामेड़ के किसान भी आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर
बीजापुर, अक्टूबर 2022- जिले के सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्र पामेड़ में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से होने लगा है अंतिम व्यक्ति और अंतिम क्षेत्रों में शासन और प्रशासन की पहुंच से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित की जा रही है।
तारलागुड़ा, चंदूर क्षेत्र में सफलतापूर्वक मिर्च की खेती के पश्चात अब पामेड़ के किसान भी जागरूक हो रहे हैं। पामेड़ क्षेत्र के 7 किसानों के 17 एकड़ कृषि भूमि पर मिर्च की खेती की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है, जिला प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग प्रदाय करते हुए ड्रीप, स्प्रिंकलर, मल्चिंग बोर उत्खनन फैंसिंग एवं विद्युत विस्तार सुविधा मुहैया कराया गया। मिर्च के थरहा (पौधे) भी तैयार हो चुकी है। उप संचालक पीएस कुसरे ने बताया सितंबर-अक्टूबर माह में मिर्च की खेती शुरू की जाती है जो जनवरी -फरवरी में फसल तैयार हो जाता है। उप संचालक श्री कुसरे ने बताया प्रति एकड़ कम से कम एक लाख रूपए की आमदनी मिर्च की खेती से हो जाती है। जो 07 किसान अभी मिर्च की खेती कर रहे हैं। प्रति वर्ष 15-20 हजार रूपए ही कमा पाते थे। उनकी मिर्च की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी विभाग द्वारा दिया गया और पूर्व में सफलतापूर्वक मिर्च की खेती किए उन किसानों से भी प्रोत्साहित करवाया जिससे किसानों के आत्मविश्वास बढ़ा है। पूरी मेहनत और लगन से कृषि कार्य करने के लिए किसान काफी उत्साहित हैं। कृषि विभाग द्वारा नियमित देखरेख एवं तकनीकी सलाह एवं मार्गदर्शन दी जा रही है।
रीड एलांग बाय गूगल का कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा किया गया शुभारंभ
बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा गूगल के साथ सहयोग के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप रीड एलांग का शुभारंभ किया गया इस ऐप के माध्यम से बच्चों को समूह बनाकर रीडींग ग्रुप के माध्यम से भाषा कौशल को बढ़ाया जा सकता है एवं निपुण भारत मिशन एवं समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाता सकता है। इस ऐप के माध्यम से बच्चों में पठन, भाषण एवं गतिविधियों को अपेक्षित उचाईयों तक ले जाया जा सकता है। यह ऐप सुंदर और आकर्षक कहानियों चित्रों एवं खेलों के माध्यम से बच्चों में अक्षरों, शब्दों तथा अनुच्छेदों को पढ़ने एवं समझने में सहायता करता है। यह ऐप 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में एक हजार से ज्यादा कहानियों एवं खेलों के साथ प्लेस्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है। जिसका पार्टनर कोड 1234bija है।
उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि, हमारे पास यह ऐप स्वाध्याय एवं भाषा ज्ञान के लिये शिक्षकों के सहयोग हेतु मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही गूगल की टीम से आग्रह किया कि, इस ऐप में गोंडी एवं हल्बी जैसी स्थानीय भाषाओं को एवं उनकी कहानियों को भी स्थापित किया जाये, जिससे की इन भाषाओं का उपयोग करने वाले परिवारों के बच्चों के शिक्षा का स्तर में विकास हो। कलेक्टर श्री कटारा ने बताया कि वह अपनी 4 साल की बेटी को एप के माध्यम से पढ़ाया तो बहुत ही मन लगाकर और मनोरंजन के साथ पढ़ाई की।
उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चे मीनिता व नैतिक ने कलेक्टर बीजापुर एवं गूगल टीम की उपस्थिति में इस ऐप का उपयोग किया और ऐप में प्राप्त सितारों को पा कर प्रसन्न हुये। उक्त कार्यक्रम में श्री मांशु शुक्ला, श्री सुरज मिश्रा, श्री प्रमोद कुमार ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी व श्री जाकीर खान खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं 400 से भी अधिक शिक्षक सम्मिलित हुये।
नेशनल गेम्स में पदक हासिल करने वाली खिलाड़ियों से कलेक्टर ने की सौजन्य भेंटबधाई एवं शुभकामना के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित
बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की साफ्टबाल टीम में शामिल जिले के दो खिलाड़ी कुमारी अरूणा पुनेम और ज्योति हेमला से सौजन्य मुलाकात कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। विदित हो कि 36वें नेशनल छत्तीसगढ़ की साफ्टबाल टीम ने महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर बीजापुर स्पोटर्स एकेडमी के प्रभारी डीप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा एवं हेड कोच श्रम निरीक्षक श्री सोपान करनेवार उपस्थित थे।
जिला कार्यालय में समस्त एनजीओ की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश मे डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षी जिला सहयोग कार्यक्रम की कड़ी में बीजापुर जिले में कार्यरत समस्त एनजीओ के प्रमुखों और प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य समस्त संस्थाओं और एनजीओ के प्रमुखों का जिले के अधिकारियों और कार्यक्रमों से औपचारिक परिचय एवं संस्थाओं की कार्यप्रणाली, प्रसार क्षेत्र, मानव संसाधन, गत समय में हुए कार्यों की प्रगति एवं चुनौतियों की समीक्षा एवं प्रस्तुतिकरण था। आगामी के मासिक बैठक का आयोजन आगे आने वाली चुनौतियों के हेतु अग्रिम तैयारी एवं सेवाओं की जनता तक पंहुच बढ़ाने हेतु रणनीति बनाने में किया जाएगा।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ समाज संरक्षण एवं विकास समिति से राहुल मारगोनी एवं पुरुषोत्तम शाह, टूमोरोज़ फाउंडेशन के प्रतिनिधि भूपेंद्र, मेडिसिन सान्स फ्रंटियर्स से प्रोजेक्ट समन्वयक श्रीमती एस्थर एवं तफरूक़, आंकाक्षी जिला सहयोग प्रबंधक मांशु शुक्ल, वर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला फैसिलिटेटर शानू बिस्वास, यूनिसेफ के समर्थ कार्यक्रम की जिला समन्वयक निकिता देव, कौशल विकास मंत्रालय के महात्मा गांधी फेलो देवदास बारिक एवं पीपीआईए सूरज कुमार मिश्र उपस्थित एवं सहयोगी रहे।