सोमवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को होगा राशि का अंतरण जगदलपुर, 14अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सोमवार को नानगुर और भानपुरी तहसील कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 बजे से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण नानगुर और भानपुरी में किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के हितग्राही भी जुड़ेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चैथी किस्त की राशि का आॅनलाईन भुगतान भी करेंगे।