मुंगेली, अक्टूबर 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आमजनों की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम पंचायत अखरार के सरपंच ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम लिलवाकापा की श्रीमती दशरथ यादव ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ दिलाने, ग्राम कारेसरा के श्री श्यामसुंदर उपाध्याय ने सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन की राशि दिलाने, ग्राम करीलकुंडा के श्री रमेश कुमार ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ लेने हेतु उनके द्वारा दी गई बैंक खाता नम्बर में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम हरियरपुर के श्री भुनेश्वर प्रसाद ने धान बिक्री हेतु आनलाईन पंजीयन में गांव के नाम में हुई त्रुटि को सुधार कराने, ग्राम करही के श्री लक्ष्मण सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आवेदकगण उपस्थित थे।
