छत्तीसगढ़

निजी जमीन पर ले सकते हैं हितग्राही मूलक कार्य

— रोजगार दिवस में दी गई मनरेगा के दिशा-निर्देशों की जानकारी

जांजगीर-चांपा। रोजगार दिवस के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के दिशा-निर्देशों से लेकर हितग्राही मूलक कार्यों, सामुदायिक कार्यों के बारे में ग्रामीणों, जॉब कार्डधारी परिवारों को जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि ग्रामीण अपनी निजी जमीन पर हितग्राही मूलक कार्य जैसे डबरी, कुआं, भूमिसुधार, बकरी शेड, वर्मी कम्पोस्ट टैंक, मवेशी हेतु पक्का फर्श के कार्य ले सकते हैं। ग्राम पंचायतों में प्रतिमाह 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम ने बताया कि रोजगार दिवस के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों, ग्रामीणों, जॉबकार्डधारी परिवारों को सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर लिए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत नवागांव में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री ह्रदय शंकर के द्वारा डबरी निर्माण कार्य के दौरान उपस्थित मनरेगा मजदूरों, ग्रामीणों को हितग्राही मूलक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेतों में बारह माह पानी रहे इसके लिए निजी डबरी बनाई जाती है, जिससे जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य होता है। डबरी निर्माण होने के बाद उसमें बारिश के पानी आने के बाद से दोहरी फसल आसानी से ले पा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर मुर्गीपालन, बकरीपालन, पशुशेड, कुआं आदि का निर्माण भी निजी जमीन पर कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से मनरेगा के कार्यों में आकर अपनी सहभागिता निभाए। जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत पेंड्री (जा) गोठान में एसएचजी शेड निर्माण के दौरान पशु आश्रय स्थल में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। तकनीकी सहायक अब्दुल कामिल सिद्दीकी ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन होता है। मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ ही मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें आगामी कार्यों के शुरू होने के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत टुरी में कोकड़ी जलग्रहण क्षेत्र में रिचार्ज पिट निर्माण एवं ग्राम पंचायत खैरताल में पशु आश्रम स्थल निर्माण कार्य के दौरान जानकारी दी गई। मालखरौदा के ग्राम पंचायत सारसकेला एवं कुलबा में जॉबकार्ड सत्यापन, आधार सत्यापन का कार्य किया गया। सक्ती ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जेठा में रोजगार दिवस के माध्यम से मनरेगा के कार्यों की जानकारी दी गई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *