छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय करने वाले जिले के 1241 हितग्राहियों के खाते में 15 लाख 87 हजार रूपए की राशि अंतरित

मुंगेली, अक्टूबर 2022// छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गोबर विक्रय करने वाले जिले के 1241 पशुपालक हितग्राहियों के खाते में 15 लाख 87 हजार 875 रूपए की राशि अंतरित की गई है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले के 177 सक्रिय गौठानों में इन हितग्राहियों से 7939.38 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जिसके एवज में उनके खातों में गोबर खरीदी की राशि अंतरित की गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा किसानों व पशुपालकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालक किसानों से 02 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। वहीं क्रय किए गए गोबर से गौठान में कार्यरत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार की इस योजना से एक ओर जहां पशुपालक किसानों, स्वसहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, वहीं जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *