छत्तीसगढ़

युवाओं ने लिया तकनिकी प्रशिक्षण, मिला प्लेसमेंट

दुर्ग, अक्टूबर 2022/एमएसएमई रसमड़ा में छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रायोजित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। इस क्रम में एमएसएमई रसमड़ा में 03 माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनसी टर्निंग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विगत दिनों समापन समारोह का आयोजन उपमहाप्रबंधक एमएसएमई रसमड़ा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री नीता लोधी (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नया रायपुर रही उन्होने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षणार्थीयों को विभिन्न कम्पनियों में मिले प्लेसमेंट के आधार पर अपना काम ईमानदारी, कठोर परिक्षम एवं पूर्ण निष्ठा से करने का आह्वान किया एवं बूरी आदतों को छोड़कर अब नई शुरूआत करते हुये, अपने परिवार व अपना जीवन स्तर ऊँचा उठाने के साथ ही इस प्रशिक्षण का प्रचार प्रसार कर अपने परिचितों व परिवार के अन्य सदस्यों को इसका लाभ दिलाने का संकल्प कराते हुये शपथ दिलाई एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुश्री नीता लोधी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से प्रत्यक्ष चर्चा की गई। जिनमें शशि कोसले, ज्योति कोसले, कमल कुमार नागवाने, से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा में बच्चों ने बताया की उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करते समय सुखद अनुभूति प्राप्त हुई साथ ही मशीनों में कामकर सुक्ष्म से सूक्ष्म प्रयोगों को कर नया ज्ञान प्राप्त हुआ। साथ ही संस्था के प्राचार्य व शिक्षको द्वारा पुरी तनमयता से सभी समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण पुर्णताः निःशुल्क एवं आवासीय होने के कारण उत्तम आवास की व्यवस्था व निःशुल्क भोजन जो अच्छे गुणवत्ता वाले दिये गये जिससे पूरे प्रशिक्षण काल में सभी प्रशिक्षणार्थी संतुष्ट थे। सभी 25 प्रशिक्षणार्थीयों को विभिन्न फैक्ट्रीयों में प्लेसमेंट दिया गया जिसमें टाटा स्टील व जिंदल स्टील के आलावा स्थानीय फर्मों जैसे बी.के., बी.ई.सी. इंजीनीरिंग में प्लेसमेंट हुआ, प्लेसमेंट पाकर सभी प्रशिक्षणार्थी उत्साहित है। कार्यक्रम के समापन समारोह में सुश्री भावना पाण्डेय अध्यक्ष भिलाई प्रेस कल्ब, रितेश कुमार ताण्डेकर उपमहाप्रबंधक श्री जजाति केसरी मोहंती वरिष्ट प्रबंधक प्रशिक्षण एमएसएमई रसमड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *