छत्तीसगढ़

बस्तर आर्ट गैलरी में डिस्को डांडिया आयोजन के दूसरे दिन हुए रंगारंग कार्यक्रम

जगदलपुर, अक्टूबर 2022/ जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प निर्माता संगठन और ट्रेवल बस्तर द्वारा संचलित डिस्को डांडिया आयोजन का दूसरा दिन बहुत मनोरंजक ढंग से आरंभ हुआ। इस फ्यूजन थीम पर आधारित कार्यक्रम में लोगों ने गरबा नृत्य तथा बॉलीवुड बीट्स का आनंद उठाया। कार्यक्रम आज और कल दो दिन और आयोजित होंगें जिसमें कई स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने की भी व्यवस्था है। इस आयोजन का उद्देश्य बस्तर कलागुड़ी और ट्रेवल बस्तर से जुड़े बस्तर से जुड़े अंचल के शिल्पकारों और समूह के सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जा रहे है। गरबा आयोजन के टिकिट्स दलपत सागर के निकट स्थित बस्तर कैफे और टाउन क्लब ग्राउंड स्थित पर्यटन सूचना केंद्र में उपलब्ध हैं। यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रैंप वॉकए स्टेज डांसर, बेस्ट कपलट, बेस्ट कॉस्ट्यूमर, बेस्ट डांसर, बेस्ट डांसिंग चैंपियन और बेस्ट डांसिंग ग्रुप आदि होंगे और विजेताओं को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार भी दिए जायेंगे। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 6267020580 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *