छत्तीसगढ़

कृषकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

रायगढ़, सितम्बर 2022/ श्री सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा), श्री महेन्द्र चन्द्राकर उपाध्यक्ष, श्री नागेन्द्र नेगी सदस्य एवं श्री शरद यादव सदस्य छ.ग. राज्य कृषक कल्याण परिषद के आज रायगढ़ प्रवास के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ श्री निराकार पटेल की उपस्थिति में जिला पंचायत रायगढ़ के सभागार में कृषि तथा संबंद विभाग राजस्व एवं जिला पंचायत के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें राज्य शासन द्वारा कृषकों के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी विकास योजना, गोधन न्याय योजना जो राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है उसका लाभ किसानों तक पहुंचाने तथा योजना को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में जिले से विभिन्न विकासखण्डों से आये किसान एवं स्व-सहायता समूहों से भी चर्चा किये। प्रत्येक गोठान में गोबर खरीदी अधिक से अधिक हो तथा वहाँ के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। गोठानों में वहां के स्थिति एवं आवश्यकता का सही आंकलन कर रीपा के माध्यम से मल्टीएक्टीविटिस लिया जावे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके एवं किसानों को लाभ मिले। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को और कैसे बेहतर ढंग से संचालित किया जाये ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके सुझाव भी लिया गया तथा कृषकों के समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, कृषि अनुशंधान केन्द्र, के.व्ही.के. के वैज्ञानिक, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग, जल संसाधन विभाग, बीज विकास निगम, क्रेडा, अपेक्स बैंक, जिला विपणन अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *