सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में सवेरे 11 बजे से होगा कार्यशाला
रायपुर 28 सितंबर 2022/खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सी एस आई डी सी द्वारा 30 सितंबर को सबेरे 11 बजे से कन्वेन्शन हॉल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन रायपुर में किया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर के मुख्य महाप्रबंधक श्री ए एच यजदानी ने बताया की कार्यशाला में योजना के संबंध में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को प्रदान की जाने वाले छूट / अनुदान की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा खाद्य प्रसंस्करण हेतु विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में खाद्य प्रसंस्करण
के उद्यमी तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु इच्छुक व्यक्ति 30 सितंबर को सबेरे 11बजे से कार्यशाला स्थल पहुँच कर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है।