25 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
मुंगेली, सितम्बर 2022// जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 02 में फंदवानी 1, दामापुर, बहरपुर, विचारपुर, तरवरपुर, निरजाम 01 और झलियापुर 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र जुझारभाठा, पौनी, झलियापुर, टेढ़ाधौंरा, गुना 01, सनकपाट तथा बांकी में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण उपरांत दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए है। दावा-आपत्ति 25 सितम्बर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 02 में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं की जाएगी।