अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ जिले के सहकारी समितियों में 19 सितंबर 2022 की स्थिति में 13263.96 क्विंटल उर्वरक उपलब्ध है।
उप पंजीयक सहकारी संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 39 सहकारी समितियों में कुल यूरिया 8634.01 क्विंटल, 1832 क्विंटल सुपर फास्फेट, 1881 क्विंटल डीएपी, 1155.36 क्विंटल एनपीके तथा 361.59 क्विंटल अन्य उर्वरक उपलब्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरपुर में 37.51 क्विंटल, डूमरडीह में 1370.29, ससौली में 586.01, बाटवाही में 912.70, सहनपुर में 655.55, कुंदीकला में 590.85, सीतापुर में 3.60, भुसु में 302.70, बन्दना में 0, राजापुर में 5.40, प्रतापगढ़ में 166.20, केरजु में 0, गेरसा 0, पेटला में 45, लखनपुर में 905.85, अमेरा में 218.71, चांदो में 120.25, कुन्नी में 391.65, जमगला में 246.55, निम्हा में 210.85, अमलभिट्टी में 0.45, उदयपुर में 437.70, सालका में 202.95, डांडगांव में 1301.60, केदमा में 278.70, खम्हरिया में 506.25, दरिमा में 137.25, नमनाकला में 400.68, मेण्ड्राकला में 297.90, कर्रा में 276.50, करजी में 311.85, सुखरी में 202.60, खैरबार में 257.60, कमलेश्वरपुर में 408.90, नर्मदापुर में 291.30, बतौली में 177.15, बरगीडीह में 856.05, सेदम में 2.06 एवं बटाईकेला में 146.80 क्विंटल उर्वरक उपलब्ध है।