दो पालियों में आयोजित की जायेगी परीक्षा
परीक्षा में जिले के 10 हजार 211 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मुंगेली, सितम्बर 2022//छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी – 22) की प्रवेश परीक्षा 18 सितम्बर को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली अपराह्न 09.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 4.45 तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उक्त परीक्षा में जिले के 10 हजार 211 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राहुल देव ने परीक्षा केंद्रों में सुचारू रूप से परीक्षा के संचालन एवं गोपनीय सामग्री पहुंचाने और परीक्षा समाप्ति पश्चात वापस लाने के लिए अधिकारियों को पर्यवेक्षक अधिकारी और परिवहन अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।