दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज कटेकल्याण जनपद कार्यालय में सर्व समाज प्रमुखों, सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मिलकर कटेकल्याण क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। समाज प्रमुखों ने अपनी मांगों, समस्याओं को लेकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी। कलेक्टर ने बड़े ही सहज तरीके से उनको अवगत कराया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, उनका त्वरित निराकरण करते हुए कटेकल्याण का समेकित रूप से विकास करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि ब्लॉक के समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के तर्ज पर बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अद्यो संरचनाओं को दुरुस्त करते हुये लैब, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, खेल मैदान एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस योजना के तहत कार्यवाही की जा रही है। शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिले में 284 अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गयी है जिससे बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगी। बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्हें अवगत कराया कि विकासखण्ड कटेकल्याण अंतर्गत संचालित माँ दन्तेश्वरी शा.पेट्रोल पंप का नियमित संचालन हेतु कार्यवाही करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। जिससे अब ग्रामीणों को पेट्रोल-डीजल प्राप्त करने में असुविधा नहीं होगी। इस पर उपस्थित समाज प्रमुखों, सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने संतोष जताया व संबंधित क्षेत्र के विकास हेतु सुझाव भी दिए। जिसे कलेक्टर श्री नंदनवार ने ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि लोगों की मांग और बेहतर सुविधाएं देने जिला प्रशासन कटेकल्याण में विशेष फोकस कर रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे मौजूद रहे।
