छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए

कलेक्टर ने शिक्षा के साथ खेल-कूद, कला, नवाचार, विज्ञान संबंधी प्रतियोगिता जैसे विभिन्न गतिविधियां संचालित कराने के दिए निर्देश

कवर्धा, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक लेकर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। शिक्षा के साथ खेल-कूद, कला, नवाचार, विज्ञान संबंधी प्रतियोगिता जैसे विभिन्न गतिविधियां होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में फाइनआर्ट, संगीत, पेटिंग, मूर्तिकला, काष्ठकला में रूचि रखने वाला बच्चों का चिन्हांकन किया जाना चाहिए। प्रत्येक स्कूल में नवाचार की कम से कम दो गतिविधियां प्रारंभ की जाए। इसके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के लाइब्रेरी का उपयोग बच्चों द्वारा किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। विद्यालय में नवाचार, इंस्पायर आवार्ड, विज्ञान संबंधी प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक स्कूल के पांच प्रतिभागी को तैयार किया जाए। इस दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पंडरिया के मैदान में स्टेडियम निर्माण के लिए अनुमति दी गई। इसके साथ ही विद्यालय में आवश्यकता अनुसार अधोसंरचना निर्माण की जाएगी।
कलेक्टर श्री महोबे ने स्कूल के पाठयक्रम, परीक्षा कार्यक्रम, शिक्षक की भर्ती और बच्चों के प्रवेश संबंधी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने बताया कि माह अगस्त तक का पाठयक्रम पूर्ण कर लिया गया है। परीक्षा के परिणाम भी बेहतर प्राप्त हो रहे है। बच्चो के प्रवेश पूरा कर लिया गया है। स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां भी कराई जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौडो, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा सहित स्कूल के प्रचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *