छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा,विधानसभा – लैलूंगा, जिला – रायगढ़

दिनांक 12 सितम्बर 2022

राजपुर –
 हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल राजपुर का नामकरण स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के नाम पर।
 राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन।
 ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी।
 लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
 कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनायेंगे।
 लैलूंगा के शासकीय संत गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा तथा हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
 लैलूंगा में नये इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

लैलूंगा –
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मेहर समाज के भवन के लिए 10 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोंड समाज की मांग पर भवन के लिए 20 लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
 अघरिया समाज को भवन हेतु 10 लाख रूपए देने की घोषणा।
 सतनामी समाज द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा की मांग पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के साथ असामाजिक तत्व पर कार्यवाही के दिये निर्देश। इसके साथ ही श्मशान के लिए फेंसिंग के निर्देश कलेक्टर को दिए और अतिक्रमण रोकने वृक्षारोपण के निर्देश दिए।
 कंवर समाज को भवन हेतु 15 लाख रूपए की स्वीकृति।
 मुख्यमंत्री ने राठिया कंवर समाज की मांग पर लारी पानी मे धान उपार्जन केंद्र खोलने की पहल करने की बात कही।
 कुम्हार समाज को चाक देने कलेक्टर को दिए निर्देश और शासन द्वारा कुम्हारों के लिए आरक्षित की जानी वाली भूमि आरक्षित करने दिए निर्देश।
 मानिकपुरी पनिका समाज के भवन के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा।
 ईसाई आदिवासी समाज को कब्रिस्तान हेतु भूमि आबंटन की पहल की बात कही।
 दिव्यांग महेश श्रीवास को व्यवसाय हेतु डेढ़ लाख रूपए देने की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री ने मसीही समाज को भवन हेतु 5 लाख रूपए की राशि की घोषणा।
 स्वामी आत्मानंद की मुस्कान अग्रवाल 10 वी की छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *