छत्तीसगढ़

संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का किया रेस्क्यू

कवर्धा, सितंबर 2022। जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास, पुलिस विभाग, विशेष किशोर, पुलिस इकाई एवं चाइल्डलाइन 1098 द्वारा कार्य योजना के अनुसार संयुक्त टीम बनाकर जिले के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान रेस्क्यू एवं पुनर्वास बच्चों को नशे की लत से बचाव भिक्षावृत्ति रोकथाम अपशिष्ट संग्राहक सड़क जैसी स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हाकंन वाले बच्चों को मोबाइल के लत से बाहर लाने का प्रयास एवं सघन कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विकासखंड कवर्धा एवं पंडरिया के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त दल द्वारा सघन भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यवाही के दौरान संयुक्त टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री क्रांती साहू संरक्षण अधिकारी, श्रीमती श्यामा धुर्वे एवं श्रीमती नितीन किोरी वर्मा आउटरिच वर्कर, चाइल्डलाइन 1098 कबीरधाम से महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक एवं आरती यादव टीम मेंबर, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक दीपक कुम्भकार एवं आरक्षक राजा कुमार रहे। जिसमें संयुक्त टीम ने कवर्धा के बस स्टैंड, महामया मंदिर, गायत्री मंदिर चौक, अम्बेडकर चौक, राजमहल चौक, बुड़ा महादेव, काली गार्डन, मेन मार्केट, रेवाबंध तलाब, मिनीमाता चौक, ठाकुर पारा, पैठूपारा, मठपारा विभिन्न स्थानों में जाकर बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रमिक बच्चों के संबंध में सघन भ्रमण कर जानकारी लिया गया। जिसमें एक बालक का उम्र लागभग 8 वर्ष को भिक्षावृत्ति करते पाया गया जिसे भिक्षावृत्ति नहीं करने समझाईस दिया गया। संयुक्त टीम ने बालक को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति समिति कवर्धा के आदेानुसार शासकीय बालगृह भेजा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं आनंद तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास, विशेष किशोर पुलिस इकाई पुलिस विभाग एवं चाइल्डलाइन 1098 की संयुक्त टीम द्वारा जिले के चारो विकासखण्ड कवर्धा बोड़ला पण्डरिया एवं सहसपुर लोहारा के विभिन्न चिन्हांकित स्थानों का निरंतर सघन भ्रमण कर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम, अपशिष्ट संग्राहक सड़क जैसी स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हाकंन एवं रेस्क्यू की कार्यवाही करते हुये लोगों को बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु बच्चों से जुड़े विभिन्न कानून की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *