रायपुर 1 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 सितंबर को नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ करेंगे। प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल कल सुबह 10 से 11.45 बजे तक रायगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों के भूमिपूजन, शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम और प्रेस वार्ता में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायगढ़ नगर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.15 बजे राजनांदगांव जिले के मोहला पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे मोहला बस स्टैंड में स्व लालश्याम शाह जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मोहला स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मोहला में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल 4.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मोहला से प्रस्थान कर शाम 5 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलिपैड पहुंचेंगे।
संबंधित खबरें
दृष्टिहीनों जैसा जीवन जीने को थीं मजबूर- झुनकी यदु
मोतियाबिंद ऑपरेशन से लौटी आंखों की रोशनी, जीवन में बिखरा दोबारा उजालामोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन सुकमा, सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री हरिस. एस के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में चिकित्सा दल द्वारा जिला अस्पताल सुकमा में 20 लोगों के आंखों का सफल ऑपरेशन कर उनकी दृष्टि लौटाई गई। इसमें 2 […]
सेवानिवृत्ति के दिन ही मिली पीपीओ एवं जीपीओ
अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ सहायक ग्रेड-01 श्री नाजिम फिरदौसी 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए। जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल सिन्हा द्वारा श्री फिरदौसी को सेवानिवृत्ति तिथि को ही पीपीओ एवं जीपीओ प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्हें शॉल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
संभागायुक्त डॉ. अलंग अवकाश पर, अपर आयुक्त को प्रभार
बिलासपुर, 15 जनवरी 2022। संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग तीन सप्ताह के अवकाश पर हैं। इस अवधि में अपर आयुक्त श्री के. एल. चौहान संभाग आयुक्त के प्रभार पर रहेंगे।