छत्तीसगढ़

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज का लोर्कापण

विधायक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने किया पौधरोपण
दो एकड़ के क्षेत्र में सांस्कृतिक महत्व विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का किया गया रोपण

बीजापुर, अगस्त 2022- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज का शुभारंभ नगरपालिका बीजापुर में हुआ नगरीय क्षेत्रों में विलुप्त हो रहे सांस्कृतिक महत्व के पौधे का एक अनुठा संग्रह के रुप में कृष्ण कुंज में पौधे भावी पीढी के लिए सांस्कृतिक धरोहर के रुप में स्थापित होगा कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश के नगरीय-निकाय में कृष्ण कुंज का शुभारंभ हुआ इसी परिप्रेक्ष्य में बीजापुर नगरपालिका आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने छत्तीसगढ सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ करते हुए आम के पौधे का रोपण किया इसी तरह सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व के कुल 500 पौधे का रोपण जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया कृष्ण कुंज में आम, कदम्ब, नीम, अमरुद, सीताफल, पीपल, बरगद सहित विभिन्न विलुप्त प्राय औषधीय एवं सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के पौधे रोपण किया  गया।
मुख्य अतिथि श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यावरण संतुलन एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एक अभिनव पहल है। कृष्ण कुंज से भावी पीढ़ी विभिन्न पौधे से परिचित नहीं होेंगे वह कृष्ण कुंज में सभी प्रकार के पौधे एवं वृक्षो को देख सकेंगे उनके सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को समझ सकेंगे। भगवान श्री कृष्ण प्रकृति प्रेमी थे पर्यावरण और वन उन्हें प्रिय था इसलिए उनके जन्मोत्सव पर उनके नाम को समर्पित करते हुए  यह योजना संचालित की जा रही है। मानव जीवन में वृक्ष का अतुलनीय योगदान है। पर्यावरण को संतुलित रखने शुद्ध हवा सहित विभिन्न जीविकोपयोगी औषधी फल हमें मिलता जिसके कारण सदियों से वृक्ष हमारे पूजनीय है। इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ ही उन्हे सुरक्षित देखभाल के निर्देश भी दिए गए इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्यगण, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम सहित जनपद सदस्य एवं पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित अनुविभागीय अधिकारी वन, श्री नरसिंग नायडू प्रकाश नेताम सहित जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने वृक्षारोपण किया।
कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कृष्ण कुंज में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मटकी फोडने वाली बालिका को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि विधायक श्री मंडावी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधाायक श्री मंडावी ने श्रम विभाग के योजनार्न्तगत हितग्राहियों को 3 लाख 11 हजार तीन सौ रूपये का चेक वितरण किया जिसमें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनार्न्तगत 1 हितग्राही को 1 लाख रूपये एवं नौनिहाल छात्रवृति अर्न्तगत 4 हितग्राही को 11 हजार 3 सौ रूपये और गर्भवती प्रसूति सहायता योजना के 10 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये प्रदान किया गया।

विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता अनाथ बच्चों के घर पहंचकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन
आवास, शिक्षा सहित विभिन्न मांगो पर दी सहमति

बीजापुर, अगस्त 2022- विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से बीजापुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पापनपाल में 5 अनाथ बच्चों की समस्याओं को दिखाया गया उनके माता-पिता नही है, न ही रोजगार के साधन है यहां तक उनका एक छोटा सा घर था वह भी बारिश के कारण गिर गया। यह बात पता चलने पर विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीड़ित बच्चों से मिलने उनकी समस्याओं से अवगत होकर त्वरित आवास स्वीकृत करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए बच्चों की शिक्षा रोजगार के बारे में जानकारी ली जनपद सीईओ कोे आजिविका योजना के तहत राशि प्रदाय करने को कहा एक बच्ची 12वीं उर्त्तीण हो चुकी है। नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहती है उसे प्रवेश दिलाने नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा विधायक श्री मंडावी ने हर संभव मदद करने की बात करते हुए। किसी भी समस्या पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने अपना मोबाईल नंबर दिया। इस दौरान बच्चों के दैनिक जरूरतों की सामान कपड़ा, कंबल, राशन समान दिया गया।
            विधायक ने सीईओ, सरपंच, सचिव को आवश्यक मदद करने के लिए निर्देश देते हुए त्वरित मदद करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम सहित जनप्रतिनिधिगण सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, जनपद सीईओ श्री फागेश सिन्हा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

20 अगस्त को होगा टीकाकरण महा अभियानकोवीशील्ड वैक्सीनेसन के पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज लगाए जाएगें
बीजापुर, अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में जिला बीजापुर में युद्धस्तर पर टीकाकरण महाअभियान 20 अगस्त 2022 को आयोजित होगा। कलेक्टर श्री कटारा ने 18 वर्ष के उपर सभी हितग्राहियों को इस अवसर का लाभ लेकर कोविड संक्रमण से बचने की अपील की है।
इस महाअभियान के अर्न्तगत बीजापुर ब्लाक में 36, भोपालपटनम ब्लाक में 43, भैरमगढ़ ब्लाक में 39 एवं उसूर में 36 केन्द्र है जहां 18 वर्ष के सभी नागरिकों को पात्रतानुसार कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बीजापुर अर्न्तगत कोविड टीकाकरण केन्द्र डारा पारा, जेलबाड़ा, पनारा पारा, पुलिस लाईन, तहसील पारा अस्पताल पारा, गोदाम पारा, डीपो पारा, मण्डी पारा, नया बस स्टैड, एरिकेशन कालोनी, कोतवाली, राउत पारा, चट्टान पारा, मांझीपारा, चालकीपारा, कोकड़ापारा, बैदरगुड़ा, अमानपारा, जयनगर, शिविर, संजय पारा, भट्टीपारा, बण्डागुड़ा अटल आवास, जिला अस्पताल बीजापुर, तुमनार, ईटपाल, पामलवाया, नैमेड़, तोयनार, धनोरा, पेद्दाकोड़ेपाल, एरमनार, मोरमेड़, रेड्डी, गंगालूर, चेरपाल। विकास खण्ड भैरमगढ़ अंर्तगत कोविड टीकाकरण केन्द्र करकेली, मुरकीनार, कुटरू, तुंगेली, बेंचरम, सकनापल्ली, गुदमा, तुमला, फरसेगढ़, सोमनपल्ली, ताड़मेन्ड्री, कोपंजीर, गदामल्ली, मिनगाचल, बिरियाभूमि, चिहिका, ईचामीपारा, भटवाड़ा, संजयपारा, जैगूर, छोटेतुमनार, केशकुतुल, अल्लूर, कोयम, सडार, हितालकुडूम, कोडोली, फुलगट्टा, तड़केल, केतुलनार, पाटलीगुड़ा, बेचापाल, हेमला पारा सतवा, माटवाड़ा, कर्रेमरका, जांगला, पोटेनार, कोण्डापाल, अम्बेली इसी तरह विकास खण्ड उसूर में मुरकीनार, मोदकपाल, चाटलापल्ली, मुरदण्डा, चिलकापल्ली, सन्ड्रेल, पुसगुड़ी, धारावरम, आवापल्ली, चिन्ताकोंटा, दुगईगुड़ा, हिरापुर, पुतकेल, तिम्मापुर, बेलमनेंड्रा, आउंटपल्ली, लिंगागिरी, मल्लेपल्ली, पुसबाका, तर्रेम, बुडगीचेरू, एंगपल्ली, मुंजालकांकेर, ईलमीड़ी, सेमलडोडी, फरसापल्ली, संकनपल्ली, पामेड़, उड़तामल्ला, कोजेड़, पोलमपल्ली, मारूड़बाका, गुजेपरती, पुजारी कांकेर, पेरमपल्ली, उसूर, और विकास खण्ड भोपालपटनम अंर्तगत भोपालपटनम, गोल्लागुड़ा, वरदल्ली, सकनापल्ली, चंदूर, भद्रकाली, तारलागुड़ा, गोरला, चेरपल्ली, पेगड़ापल्ली, मद्देड़, उस्कालेड, पामगल और रूद्रारम टीकाकरण केन्द्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इस महाअभियान हेतु नामजद नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *