प्रभावितों का जाना हालचाल, हर संभव मदद का दिया भरोसा
सरगांव के महाविद्यालय में अस्थायी रूप से रह रहे ग्राम सल्फा के बाढ़ प्रभावितों से भी की मुलाकात
मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने आज बरसते पानी के बीच मोटर बोट के माध्यम से नाला पार कर नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 01 पहुंचे। लगभग 04 दिनों से लगातार बारिश के चलते नाला में उफान के कारण नगर पंचायत सरगांव का वार्ड क्रमांक 01 के चारों ओर जलमग्न हो गया है व टापू में तब्दील हो गया है। जिसके कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है और वहां रहने वाले 100 परिवार बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। जिसके फलस्वरूप जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को वहां तैनात कर दिया है। कलेक्टर ने वहां बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा कर हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोगों से राशन, पेयजल, मौसमी बीमारी से संबंधित दवाई व स्वास्थ्य सुविधा आदि की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राशन और आवश्यक दवाई कीट का भी वितरण किया। लोगों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा व स्कूली बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग पर संबंधित अधिकारी को वहां शिक्षक और चिकित्सक की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने सरगांव के संत शिरोमणि रविदास शासकीय महाविद्यालय में अस्थायी रूप से रह रहे ग्राम सल्फा के बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात किया और समय पर भोजन, पेयजल, मुआवजा राशि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की है। भोजन समय पर मिलता है। भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्पष्ट निर्देश है, कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की जनहानि नही होनी चाहिए। उनके दिशा निर्देश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। आप लोगों को किसी प्रकार से परेशानी नही होने दी जाएगी। जिला प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, एसडीएम पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।