छत्तीसगढ़

जल से भराव से निपटने स्थायी समाधान के लिए मेड़ बन्दी एवं नाली निर्माण के लिए किया गया निर्देशित

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालभावना के लिए 2 अतिरिक्त कक्ष प्रस्तावित

कवर्धा, अगस्त 2022। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय ने बताया कि कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा से सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा 19 जूलाई 2022 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालभावना में उपस्थित होकर मौके का मुआवना किया गया है। सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में अति वृष्टि के कारण शाला परिसर में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है, तथा शाला भवन स्तर रोड से दो-तीन नीचे होना उल्लेखित किया गया है। मानिकचौरी, नवधटा, नवागांव (को.) के खार का पानी शाला परिसर से होकर बहकर झलमला खार में जाता है, इस तत्य का भी उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। शाला प्रबंधन समिति, उपसंरपच, पंच, प्रधानपाठक, संबंधित संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य का सक्षिप्त बैठक लेकर जल से भराव के संबंध में सहमति प्राप्त कर स्थायी समाधान हेतु मेड़ बन्दी एवं नाली निर्माण के लिए निर्देशित किया गया है। वर्तमान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालभावना प्राथमिक शाला भवन में 2 पाली में संचालित हो रही हैं तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालभावना के लिए 2 अतिरिक्त कक्ष प्रस्तावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *