अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को स्थानीय पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11 बजे से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ेगें।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि उक्त कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को शासकीय नियुक्ति आदेश, वन संसाधन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र सहित वनाधिकार पत्र धारकों को वन अधिकार पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 70 प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, 5 अभिभावकों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा राशि का चेक वितरित किया जाएगा साथ ही जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम द्वारा विभिन्न योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 आयुष्मान कार्ड 10 वॉकिंग स्टिक एवं 10 हितग्राहियों को चश्मा का वितरण किया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा 41 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।


