बिलासपुर, अगस्त 2022/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जिला स्तर पर समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, निर्वाचन पर्यवेक्षक, डाटा इन्ट्री आपरेटरांे तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में संलग्न अन्य कर्मचारियों को 04 अगस्त 2022 को स्थानीय प्रार्थना भवन में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाताओं से आधार संग्रहित करने, मतदाता सूची में प्रविष्टियो का प्रमाणीकरण, गरुण एप का उपयोग करने, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित संशोधित प्रश्नों का उपयोग करते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 की कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।