छत्तीसगढ़

विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक

बिलासपुर, अगस्त 2022/जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं को स्तनपान कराने से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेगा। शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां का दूध अमृत समान है। यह शिशु के लिए सर्वाेत्तम आहार है। स्तनपान कराने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए मां का दूध महत्वपूर्ण है इसलिए जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशु को मां का पहला पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। 6 माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान कराने की सलाह देनी चाहिए।
जिला, विकासखण्ड व ग्राम स्तर पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी, पोस्टर, बैनर एवं स्वास्थ्य परिचर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। स्तनपान के व्यवहार को बढ़ावा देने एवं जागरूकता लाने के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। डॉ. अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर के मार्गदर्शन में पूरे सप्ताह भर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *