छत्तीसगढ़

2 हप्ते में होगा जवाहर नवोदय विद्यालय का नवीन भवन में स्थानांतरण- रजत बंसल

बलौदाबाजार, अगस्त2022/ कलेक्टर रजत बंसल ने आज लवन नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले वर्तमान में संचालित हो रहे जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने निर्माणधीन जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुँचकर कार्यो की स्थिति की को देखा। उपस्थित अधिकारियों को वर्तमान में पुराने स्कूल में संचालित हो रहे जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थानांतरण नवीन भवन में 2 हप्ते में करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। उक्त भवन में अभी बिजली संबंधित ही कार्य बचें है जिसे विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए है। इसके साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए एसडीएम बलौदाबाजार एवं एडीएम को व्यवस्था दूरस्त करने के निर्देश दिए है। उक्त मौके पर निर्माधीन नवीन तहसील कार्यालय के निर्माण में धीमी प्रगति को देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने 3 महीने के भीतर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल.आर कच्छप सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *