प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्रों की सूची जारी
सूची के संबंध में दावा आपत्ति 08 अगस्त तक आमंत्रित
मुंगेली, अगस्त 2022// जिले में लर्निंग लायसेेंस बनाने हेतु परिवहन सेवा केन्द्र खोले जाएंगे। इस हेतु विगत दिनों आवेदन पत्र प्राप्त किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्रों की सूची जारी की गई है। पात्र-अपात्रों की सूची जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 08 अगस्त को शाम 05 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।