3 अगस्त से निर्वाचक नामावलियों के संबंध में प्रशिक्षण सुकमा, अगस्त 2022/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, सतत् पुनरीक्षण में उपयोग होने वाले प्रपत्रों में संशोधन किया गया है। साथ ही आयोग द्वारा आधार संग्रहण कर मतदाता सूची के डाटा में जोड़ने व प्रमाणीकरण के संबंध में कार्यक्रम आरंभ किया गया है। आयोग द्वारा बीएलओ गरूडा ट्रेनिंग एप्प भी लांच किया गया है। इस संबंध में समस्त सुपरवाईजर व बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें सुकमा व दोरनापाल तहसील के सुपरवाईजर व बीएलओ की प्रशिक्षण 3 अगस्त को प्रात 11 बजे स्वामी विवेकानन्द परिसर युवा शक्ति केन्द्र में, 4 अगस्त को छिन्दगढ़ व 5 अगस्त को कोण्टा में संबंधित तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण स्थल में आयोजित किया जाएगा।
आयोग द्वारा किए गए संशोधनों में पंजीकरण के लिए नागरिकों की पात्रता के लिए आर्हता तिथि 1 जनवरी के स्थान पर 4 अर्हता निर्धारित की गई है तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्रानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के अनुसार जारी कार्यक्रम के संबंध में 4 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की जाएगी।