छत्तीसगढ़

मौसमी बिमारियों से रोकथाम के लिए किया गया लारकोन पाउडर का छिड़काव स्वच्छता टीम प्रत्येक वार्ड में जाकर आमजनों को करेगी जागरूक

सुकमा , जुलाई 2022/ जिले में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड में कार्य कर रही है। साथ ही आमजनों को मलेरिया, डेंगू से बचने के लिए मच्छर लार्वा पनपता है उन स्थानों जैसे आसपास की नालियों, टायरों, गड्ढों में गंदे पानी एकत्रित न होने देने और घरों में रखे कूलरों की नियमित सफाई करने की हिदायत दी जा रही है। जिले के 15 वार्डों में स्वच्छता टीम प्रत्येक दिन प्रत्येक वार्ड में जाकर अभियान चलाकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी।
इस दिशा में नगर पालिका के अमला वार्ड क्रमांक 13 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में पहुंच कर नालियों में लारकोन पाउडर का छिड़काव किया गया। नगर में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप अधिक न हो इसके लिए नगरवासियों से अपील की गई कि घर के आसपास के क्षेत्र, नालियों, टायरों, गड्डों, कूलरों व अन्य स्थानों में पानी जमा न होने दें। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती पदमा जायसवाल, नगर पलिका सीएमओ श्री आशीष कोर्राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *