अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की मांग पर विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में विभिन्न मांग और निर्माण कार्य हेतु 279.06 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीतापुर के अंतर्गत नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति की घोषणा की थी। शहरी विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर बताया कि 28 निर्माण कार्यों के लिए अधोसंरचना मद से उक्त राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। उपरोक्त राशि से सीतापुर निकाय के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सुचारू व निर्बाध आवागमन हेतु सीसी रोड, जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नाली एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आभार व्यक्त किया है। साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त निर्माण कार्यों के लिए राशि जारी करने पर शहरी विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।