छत्तीसगढ़

रामगढ़ में तेजी से हो रहा पर्यटन सुविधाओं का विस्तार

कलेक्टर ने दिए गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करने के दिए निर्देश

अम्बिकापुर , जुलाई 2022/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राम वन गमन परिपथ के तहत रामगढ़ में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। रामगढ़ में अब  राम वन गमन परिपथ के तहत कई निर्माण कार्य तेजी से ले रहे हैं। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कमार लंगेह एवं डीफओ श्री पंकज कमल के साथ   रामगढ़ में  चल रहे निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यां का बारीकी से निरीक्षण करते हुए किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
राम वन गमन परिपथ अंतर्गत रामगढ़ में करीब 6.8 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसमें भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा सहित पर्यटन सूचना केंद्र, विशाल प्रवेश द्वार, डॉरमेट्री निर्माण सहित  अन्य कार्य वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कर्यों में तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कांक्रीटीकरण के लिए  श्रमिकां द्वारा तैयार किये जा रहे रेत गिट्टी व सीमेंट के मिश्रण का अवलोकन करते हुए  मिश्रण अनुपात की जानकारी ली और निर्धारित अनुपात में मिश्रण तैयार करने के निर्देश दिए।  इसी प्रकार प्रतिमा स्थापना के लिए बनने वाले आधार को मजबूत व गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राम वन गमन परिपथ अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य के आस-पास के क्षेत्र को भी पर्यटकों के लिए विकसित करने के निर्देश दिए।

632 सीढी चढ़ रामगढ़ की पहाड़ी तक पहुंचा प्रशासनिक अमला- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, डीएफओ श्री पंकज कमल  सहित अन्य प्रशासनिक अमला शुक्रवार को करीब 632 सीढ़ी चढ़ रामगढ़ की पहाड़ी तक पहुंचा। कलेक्टर ने पहाड़ी के ऊपर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के स्थानीय बैगा से बातचीत की और वहां श्रद्धालुओं के सुविधा की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बैगा श्री सुखनाथ की मांग पर उन्होंने शेड निर्माण, प्रतीक्षालय व पेयजल आदि की उपलब्धता हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। कलेक्टर ने रामगढ़ के सीताबेंगरा से राम जानकी मंदिर जाने की सीढ़ी तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क  निर्माण में जिन पेड़ों को काटना बहुत जरूरी है उन्हीं पेड़ों को काटने तथा एक पेड़ के कटने  पर उसके विरुद्ध 100 पेड़ लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम श्री अनिकेत साहू, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री व्हीके बेदिया, वन विभाग के एसडीओ श्री विजेन्द्र सिंह, जनपद सीईओ श्री पारस पैंकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *