छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य दुकान खेरमाई के संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी से आवेदन 8 अगस्त तक आमंत्रित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2022/ नगर पंचायत गौरेला के शासकीय उचित मूल्य दुकान खेरमाई वार्ड क्रमांक 9 दुकान आई.डी-401009005 के संचालन के लिए इच्छुक एजेंसी, वृहदाकार आदिम जाति बहु उद्देशीय सहकारी समिति (लैम्प्स), प्राथमिक कृषि साख समितियां, स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य उपभोक्ता सहकारी संस्थाओं से 8 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेजों के साथ संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला में खाद्य शाखा कक्ष क्रमांक 85, 86, 87 में प्रस्तुत कर सकते है। दुकान का संचालन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) 2016 के प्रावधानों के अनुसार किया जाना होगा तथा सक्षम अधिकारी द्वारा नियत स्थल से संचालित किया जाऐगा। आवेदनकर्ता नियम एवं शर्तों का अवलोकन कार्यालयीन अवधि मे खाद्य शाखा में कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *