अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जनपद के समस्त ग्रामों में खुले नलकूप को ढंकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से अपने जनपद क्षेत्र का प्रतिवेदन 7 दिन के भीतर भेजने की अपेक्षा की है।
श्री लंगेह ने कहा है कि असफल या अनुपयोगी हो चुके नलकूपों को उसी स्थिति में छोड़ दिया जाता है तथा लंबे समय तक उसे नहीं ढंका जाता जिससे बोरवेल में शिशुओं या बच्चों के गिरने की संभावना बनी रहती है।उन्होंने आमजनों से भी अपील की है कि वे अपने निजी बोरवेज जा असफल या खूले पड़े हुए हैं उसे तत्काल भरने की कार्यवाही करें।