मुंगेली ,जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पथरिया विकासखण्ड के मनियारी नदी के तट पर स्थित डुबान क्षेत्र ग्राम सल्फा पहुंचकर प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनी और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर राशन, पेंशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्राम के किसान श्री गौतर ध्रुव द्वारा किसान-किताब उपलब्ध कराए जाने की मांग की। वहीं श्रीमती सुकरिया बाई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग की। कलेक्टर श्री देव ने संबंधित पटवारी को किसान श्री ध्रुव का किसान-किताब बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराने और श्रीमती सुकरिया बाई को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के लिए जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले 50 परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिया जाएगा। जिला प्रशासन सभी परिस्थितियों में आपके साथ खड़ी है और आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की राशन, पेंशन, शौचालय, राजस्व प्रकरण सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पथरिया विकासखण्ड के मनियारी नदी के तट पर स्थित डुबान क्षेत्र ग्राम सल्फा के 50 घर प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री देव ने ग्राम सल्फा पहंुचकर बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने हाटकेश्वर जयंती की दी शुभकामनाएं
रायपुर, 04 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 05 अप्रैल को हाटकेश्वर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आम जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
छत्तीसगढ़ सरकार की योजना से श्रीमती संगीता पटेल ने बढ़ाया आत्मनिर्भरता की ओर कदम
महतारी वंदना योजना ने सिखाया बचत और प्रबंधन के गुण, बेटी के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में कर रही बचत कवर्धा, 06 जनवरी 2025। कबीरधाम जिला के ग्राम भागुटोला की रहने वाली श्रीमती संगीता पटेल आज आत्मनिर्भरता और आर्थिक प्रबंधन का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गई हैं। उनके जीवन में परिवर्तन का यह […]
इंजी.और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून
एसटी-एससी के विद्यार्थी कलेक्टोरेट के आदिवासी विकास शाखा में आवेदन कर सकते हैं जमा सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जून 2023/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति और 36 अनुसूचित जाति) जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग […]