बलौदाबाजार, जुलाई 2022/मानसून के आगमन के साथ ही समुदाय में विभिन्न प्रकार की मौसम जनित बीमारियों भी उत्पन्न होने लगती हैं इसमें मलेरिया,डेंगू,हैजा, टाइफाइड, डायरिया मुख्य हैं। इसमें मलेरिया डेंगू तो संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है किंतु हैजा,टाइफाइड, डायरिया गंदगी तथा लापरवाही बरतने के कारण हो सकती है। इसमे डायरिया जिसे आम बोलचाल की भाषा में उल्टी -दस्त भी कहते हैं के कारण पीड़ित व्यक्ति को लगातार पतला दस्त होता है। साथ ही साथ पेट में दर्द ,पेट में मरोड़ पेट की सूजन, मितली, प्यास लगना, वजन घटना ,बुखार तथा कुछ केस में मल के साथ रक्त या मवाद भी देखा जाता है। इसमें लगातार उल्टी होना तथा पूरे शरीर में निर्जलीकरण हो जाना भी एक प्रमुख लक्षण है । शून्य से लेकर पाँच साल तक के बच्चों की मृत्यु में डायरिया एक प्रमुख कारण है । इसे ही ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा प्रतिवर्ष इस मौसम में गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा भी मनाया जाता है।जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के अनुसार बरसात के मौसम में दूषित जल एवं दूषित खान -पान के कारण व्यक्ति की आँत में संक्रमण हो जाता है जिससे डायरिया पनपता है। डायरिया में दस्त की पुनरावृति दिन में कई बार हो जाती है जिसके कारण शरीर का पानी मल के साथ बाहर आ जाता है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसे निर्जलीकरण कहा जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को बहुत अधिक कमजोरी आती है तथा वह सुस्त और थका हुआ महसूस करने लगता है। उसकी त्वचा सूखने लगती है। शरीर में ऐंठन भी होने लगती है। बच्चों के केस में यह अत्यंत ही खतरनाक हो सकता है। ज्यादा दस्त आने के कारण बच्चों में चिड़चिड़ापन हो जाता है तथा जब वह रोते हैं तो उनकी आंखों से आंसू भी नहीं निकलते ऐसा शरीर में पानी की कमी के कारण होता है वह सो भी नहीं पाते। डायरिया से बचाव के लिए अपने आसपास जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं पेयजल को शुद्ध करवाना अति आवश्यक है इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा क्लोरीन टेबलेट का भी उपयोग किया जाना जरूरी है। भोजन से पूर्व हाथ अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। उल्टी दस्त की स्थिति में व्यक्ति को घरेलू स्तर पर नमक चीनी पानी का घोल लगातार दिया जाना चाहिए इसके साथ ही वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्रत्येक गांव में मितानिनों के पास नि शुल्क ओआरएस उपलब्ध है जो घोल बनाकर दिया जाए तो मरीज को राहत मिलती है इसके अतिरिक्त त्वरित रूप से चिकित्सक को दिखाते हुए उनके परामर्श से दी हुई दवाइयों का भी सेवन किया जाना जरूरी है। डायरिया की बीमारी देखने में तो एक आम बीमारी है परंतु लापरवाही करने पर यह जानलेवा भी हो सकती है। किसी प्रकार की उल्टी दस्त की शिकायत में त्वरित रूप से ओआरएस का घोल लेने के साथ-साथ नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर अपना उपचार करवाना अति आवश्यक है।नअगर हम अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखेंगे तो न केवल डायरिया अपितु मलेरिया, डेंगू,हैजा,टाइफाइड जैसे अन्य मौसम जनित रोगों से भी बचाव हो सकेगा।
संबंधित खबरें
एचआईवी संक्रमण के बारे में जागरूकता बढ़ाने पैरा लीगल वॉलिटिंयर्स ने निकाली जागरूकता रैली
रायगढ़, 1 दिसम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार हर साल 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा रायगढ़ जिले के सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में एचआईवी संक्रमण के बारे में […]
जल उपयोगिता समिति की बैठक 7 दिसम्बर को
बिलासपुर, दिसम्बर 2022/संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक संभागायुक्त की अध्यक्षता में 7 दिसम्बर को सवेरे 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में संभाग के वृहद जलाशयों में जल भराव की स्थिति, खरीफ सिंचाई उपलब्धि तथा रबी सिंचाई लक्ष्य का निर्धारण, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता से […]
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन ने ली अधिकारियों की बैठक
बिलासपुर, 13 जुलाई 2024/sns/- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन (केन्द्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) ने आज बैठक लेकर सफाई कर्मियों की सुरक्षा और समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्याएं विस्तार से जानी। बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर […]