आज दिनांक 05/07/2022 को थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/22 धारा 505(2) आईपीसी के विवेचना के क्रम में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को पूछताछ के लिये उनके आवास न्यू स्कोटिस सोसाइटी, अहिंसा खण्ड, इंद्रापुरम से नोएडा लाया गया। पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई। उनके ऊपर लगी धाराओं के जमानतीय अपराध होने के चलते उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस