अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ उप संचालक कृषि श्री एम.आर. भगत ने जिले के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया है कि ऋणी कृषकों के साथ-साथ न्यूनतम 50 अऋणी कृषकों की अधिसूचित बोई गई फसल का फसल बीमा कराने कहा गया है। 15 जुलाई के मध्य प्रति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को एटीएम एवं बीटीएम में कृषक मित्रों का लक्ष्य देना है। फसल बीमा कव्हरेज वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना है।
उप संचालक कृषि ने विकासखंड स्तर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खरीफ वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।