रायपुर, 28 जून 2022/पहले वे खेती के लिए वर्षा की बाट जोहते थे, मगर अब उनके खेत में भरपूर पानी आ रहा है। वे धान के साथ दूसरे फ़सल गेहूं, सब्जी बो रहे हैं। पहले यहां काफी दिक्कत थी। सेमरिया, सोनगढ़ आदि गांव में बिजली की समस्या है साथ ही बोर मशीन न जाने के कारण बोर भी हो पाना कठिन था। शासन ने इससे निजात पाने के लिए एक नया रास्ता निकाला। इन सिंघोर के मध्य बहने गोपद नदी के किनारे सोलर पंप लगाया गया और उससे पाइप से खेतों में पानी पहुंचाया गया। किसान इस पानी से खेतों में सिंचाई करने लगे, अच्छी उपज हुई। पहले वे बमुश्किल धान की खेती करते थे। अब धान के साथ गेंहू, मकई तथा साग सब्जी की फसल लेने लगे हैं। सिंघोर ग्राम के बृजमोहन सिंग ने बताया कि शासन का यह कदम हमारे जीवन मे परिवर्तन कारी है हमने सोचा नही था कि जो नदी हमारे गांव के पास बहती है उससे हम सिंचाई कर सकते हैं। अब मैं धान के साथ अन्य फसल भी ले रहा हूँ। उल्लेखनीय है कि 21 गांव के 300 से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।
संबंधित खबरें
जिले में संचालित समस्त विद्यालयों के माह अप्रैल के समय में हुआ परिवर्तन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10 अप्रैल 2023/ राज्य शासन के निर्देशानुसार गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए माह अप्रैल के लिए जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जो भी स्कूल एक पाली में संचालित हो रहे है […]
एकलव्य आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की मेरिट सूची के आधार पर डेमो क्लास दो मई को
कोरबा , अप्रैल 2022/ कोरबा में तीनों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अस्थाई रूप से हिंदी और अंग्रेजी सीबीएसई पैटर्न पर शाला के संचालन हेतु मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी एवं टीजीटी की पूर्ति हेतु पूर्व में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर जांच एवं परीक्षण के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों […]