छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सीएचसी एवं पीएचसी में खुलेंगे हमर लैब

रायगढ़, जून 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीएमएफ मद से तैयार किए गए कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस मौके पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार एवं सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े भी उपस्थित रहे। बैठक में डीएमएफ से वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना के 65 करोड़ से अधिक के विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कुपोषण मुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, शिक्षा, कृषि व उद्यानिकी के साथ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के लिये डीएमएफ निधि से लगातार कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाडिय़ों में गरम भोजन एवं अण्डा प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही रागी लड्डू पर राशि व्यय की जा रही है। ताकि जिले के हर एक बच्चा सुपोषित रहे। इसी तरह स्वास्थ्य, शिक्षा की दिशा में डीएमएफ मद की राशि का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए सभी सीएचसी एवं पीएचसी में हमर लैब खोला जाएगा। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड बैंक खोले जा रहे हैं। जिसके तहत खरसिया विकासखण्ड के सिविल अस्पताल से ब्लड बैंक की शुरूआत की जाएगी। तत्पश्चात अन्य विकासखण्डों में भी शुरू किया जाएगा। डीएमएफ मद से हाट-बाजार क्लीनिक्स से ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने 14 सुप्रो एम्बुलेंस की भी खरीदी की गयी है। अस्पतालों में एएनएम व मानव संसाधन की भर्ती भी की जाएगी। स्कूलों में भी भवन उन्नयन और संसाधनों की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई का कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण के तहत स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर में जिले के डीएमएफ मद से डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश कराया जा रहा है।
लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह ने लैलूंगा के मेन्टेंनेस की आवश्यकता वाले छात्रावासों में सुधार कार्य करवाने हेतु कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जिन छात्रावासों में मेन्टेंनेस की जरूरत है उसका प्रस्ताव बनाकर उसे शीघ्र सुदृढ़ीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत संचालित 34 छात्रावास/आश्रमों में जलस्तर नीचे गिरने एवं बोर खनन हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। साथ ही 5 आदर्श छात्रावास आश्रमों हेतु अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ़ स्थित अपेक्स बैंक में किसानों के लिए बैठक व्यवस्था की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह बताया कि जिन अपेक्स बैंक में बैठक व्यवस्था नहीं है उसके लिए प्रस्ताव तैयार किए गए है जल्द ही वहां उचित व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सामुदायिक बाड़ी बैहामुड़ा में प्लास्टिक मल्चिंग से एवं सूक्ष्म सिंचाई ड्रीप योजना से 2-2 हेक्टेयर रकबा में खेती करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रायगढ़ में पैथोलॉजी संचालन हेतु सीबीसी मशीन उपलब्ध कराये जायेंगे। जिले में हॉकी खिलाडिय़ो को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने हेतु विभिन्न आधुनिक हॉकी खेल एवं ट्रेनिंग सामग्री प्रदाय की जाएगी। साथ ही 9 विकासखण्डों में मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हेतु तालाब व पोखर में मत्स्य पालन हेतु पूरक मत्स्य आहार प्रदाय हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज में टेक्सटाईल्स यूनिट संचालन हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है।
बैठक के दौरान शासी परिषद के सदस्य श्री अरूण मालाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, ज्वाइंट कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री अविनाश श्रीवास सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *