रायपुर , जून 2022। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद राज्य में जनपद सदस्य के 3 पद, सरपंच के 22 और पंच के 406 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। जनपद पंचायत सदस्य के 3, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर सविरोध निर्वाचन होगा। जिसके लिए 28 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के जनपद पंचायत सदस्य के 6 रिक्त पदों में से 3 पद जिसमें बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत तखतपुर, गरियाबंद जिले के छुरा और बीजापुर जिले के भैरमगढ़ जनपद पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है। मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली, बस्तर जिले के जनपद पंचायत तोकापाल और कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत फरसगांव में 1-1 सदस्य का सविरोध निर्वाचन होगा। उल्लेखनीय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न त्रिस्तरीय पंचायतों में जनपद सदस्य के 6, सरपंच के 108 और पंच के 631 रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ की गई। नामांकन की अंतिम तिथि तक जनपद सदस्य के 6 पद, सरपंच के 84 और पंच के 458 पदों के लिए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। अभ्यर्थिता से नाम वापसी और निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात् 3 जनपद सदस्य के लिए 9 अभ्यर्थी और 62 सरपंच पद के लिए 206 अभ्यर्थी तथा 52 पंच पदों के लिए 114 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में पंच के रिक्त 05 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इसी तरह कोरबा जिले मे पंच के 7 पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया था। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। सरगुजा जिले में पंच के 06 पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थी हैं। सरपंच के 1 पद के लिए 1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया था। इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कांकेर जिले पंच के 13 पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थी हैं। इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, सरपंच के 1 पद के लिए 1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया था जिसके लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ।सुकमा जिले में पंच के 1-1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया, इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। नारायणपुर जिले में पंच के 8 पदों के लिए 1-1 और सरपंच के 3 पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। इन सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। दंतेवाड़ा जिले में पंच के 9 पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थी और सरपंच के 2 पदों के लिए 1-1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया। इन सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति के बाद अब शेष पदों के लिए बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बस्तर, कोण्डागांव तथा बीजापुर जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन होगा।
संबंधित खबरें
मैदानी छत्तीसगढ़ में वन विभाग भर्ती: वनरक्षक और वाहन चालक हेतु 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
कोर्ट केस के कारण बस्तर और सरगुजा संभाग सहित कोरबा-कटघोरा वनमंडल की भर्ती निरस्त सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 मई 2023/छत्तीसगढ़ राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालयों और वन मंडलों में वनरक्षक के 1484 पद, भारी वाहन चालक, ट्रक चालक, ट्रेक्टर चालक के 77 पद और हल्का वाहन चालक के 67 रिक्त […]
गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जा रहा पौष्टिक आहार एवं गरम भोजन
उल्लेखनीय है कि जिले में गौठान को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गौठान में उन्हें कार्य कर आत्मनिर्भर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जहां समूह की महिलाओं को कार्य मिल रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी है। समूह […]
भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस 14-15 नवंबर को
रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में होगा राज्य स्तरीय भव्य आयोजन मंत्री श्री नेताम के मार्गदर्शन में राज्य में होगा व्यापक आयोजन प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सहायक आयुक्तों को तैयारी के दिए निर्देश रायपुर, 07 नवंबर 2024/ भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर […]