छत्तीसगढ़

शैक्षणिक सत्र 2022-23 प्रारंभ के पूर्व छात्रावास-आश्रम अधीक्षकां को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

कवर्धा, जून 2022। कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार विगत शनिवार को सहायक आयुक्त श्री आर.एस.टंडन ने जिले में संचालित समस्त छात्रावास-आश्रम अधीक्षकों की बैठक जिला मुख्यालय में आयोजन किया गया था।
इस बैठक में शैक्षणिक सत्र 2022-23 प्रारंभ के पूर्व छात्रावास-आश्रामें के आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त अधीक्षकां को दिये गये। जिसमें मुख्य रुप से छात्रावास-आश्रमों में स्वच्छता, दीवारां में महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन, छात्रावास-आश्रमो में प्रवेश की कार्यवाही, शिष्यवृत्ति का ऑनलाईन भुगतान, अधीक्षकों का व्यक्तित्व, संस्था के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर नियंत्रण, छात्रावास’आश्रम की समय-सारणी का निर्धारण, अधीक्षक एवं चौकीदार का मुख्यालय में निवास, बच्चां का गृह कार्य, छात्रावास-आश्रमों के बच्चों का सर्वोगिण विकास, छात्रावास-आश्रमों में बागवानी, अभिलेखों का संधारण, शिष्यवृत्ति वितरण एवं बचत राशि का हिसाब-किताब रखना, स्वास्थ्य परीक्षण, निगरानी समिति की बैठक आयोजित करना, पालक एवं बालक सम्मेलन सम्मेलन करना, कन्या छात्रावास-आश्रमां की विशेष निगरानी करना, बाहरी एवं अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थियों का छात्रावास से निष्काशन सुनिश्चित करना, निरीक्षण में पायी गई कमियों का निराकरण करना आदि बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए अधीक्षकों को अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मुख्यालय बनाकर रहने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई अधीक्षक-अधीक्षिका बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *