छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री बंसल की अध्यक्षता में हुई तैयारियों की समीक्षा

जगदलपुर , जून 2022/ बस्तर की लोक संस्कृतियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आसना में स्थापित बादल एकेडमी में प्रत्येक शनिवार को बादल मंडई का आयोजन किया जाएगा। 25 जून को इसकी शुरुआत धुरवा संस्कृति पर आधारित मंडई के साथ होगी। इसमें पहनावा, रहन-सहन, भाषा-बोली, नृत्य-संगीत, पूजा-पद्धति आदि परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम आसना में तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग संयुक्त कलेक्टर श्री हितेश बघेल, सहित विभिन्न जनजातीय समुदाय व बादल एकेडमी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी में बस्तर के विभिन्न जनजातीय समुदाय के सदस्यों को नामित करने को कहा, जो जनजातीय परंपरा, साहित्य, लोकगीत-संगीत-नृत्य, चित्रकला, गोदना कला आदि में निपुण हों। इस अवसर पर बादल एकेडमी में संचालित गतिविधियों और इसके विकास के संबंध में भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *