छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 175 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,76 महिलाओं की गई निःशुल्क सोनोग्राफी

बलौदाबाजार, जून 2022/9 जून को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिला हॉस्पिटल में कुल 175 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें से चिकित्सकों द्वारा चिन्हित सभी 76 महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी की गई। ये 76 गर्भवती महिलाएं वह थीं जिनकी गर्भावस्था के दौरान एक बार भी सोनोग्राफी नहीं हुई थी या उन्हें किसी प्रकार की जटिलता थी या फिर वह उच्च जोखिम समूह में आती हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि जिला अस्पताल में आयोजित इस अभियान के दौरान 36 ऐसी गर्भवती महिलाएं मिली जो गर्भावस्था में उच्च जोखिम समूह में आती हैं। जिन्हें प्रसव के लिए विशेष देखभाल की आवश्यकता है। इन 36 में से 9 पूर्व सिजीरियन,9 गर्भपात,1 स्टिल बर्थ,2 गर्भ में ही शिशु की मृत्यु ,2 प्री एक्लेमसिया,9 एल्बुमिन ट्रेस और 4 उच्च रक्ताल्पता से ग्रसित पाई गईं। प्री एक्लेमसिया जिसमें गर्भवस्था में हाई ब्लड प्रेशर और यूरिन में प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जाती है जो गर्भवती महिला के साथ-साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इस से ग्रसित एक महिला तथा खून की अत्यधिक कमी से जूझ रही गर्भवती महिलाओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि जांच में कुछ गर्भवती महिलाओं का खून का स्तर पाँच ग्राम से भी कम पाया गया है जो महिला के लिए खतरनाक हो सकता है।सीएमएचओ डॉ महिस्वर के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के माध्यम से जिले की गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। गर्भावस्था के दौरान कई प्रकार की जटिलताओं की आशंका हो सकती है। ऐसे में योग्य चिकित्सक से परामर्श एवं आवश्यक जांच अवश्य करवाना चाहिए साथ ही प्रसव किसी अस्पताल में किया जाए तो जच्चा बच्चा दोनों ही किसी खतरे से बच सकते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार और सहायता प्रदान कर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रति माह की 9 तारीख को आयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के क्रियान्वयन के परिणाम सकारात्मक रूप से जिले में दिखाई पड़ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *