छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल को ई – अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य प्रगति पर

राजनांदगांव , मई 2022। जिला चिकित्सालय बसंतपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। जिला प्रशासन की पहल से डीएमएफ मद से जिला अस्पताल मे रेडियोलॉजिस्ट, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है। वहीं शासन द्वारा हमर लैब की स्थापना जिला अस्पताल के उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता रही है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर हमर लैब की स्थापना कर जिले के मरीजों को 100 से ज्यादा पैथोलोजी जांच की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा हमार लैब हेतु विशेष उपकरण स्थानीय स्तर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल बसंतपुर में 6 वर्ष तक शासकीय मेडिकल कॉलेज संचालन के बाद मेडिकल कॉलेज का पेण्ड्री में नवीन भवन बनने के बाद विगत अगस्त 2021 को नए भवन मे स्थानांतरण के बाद जिला अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं में कमी को महसूस करते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल पर जिला अस्पताल के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला अस्पताल के पुराने जर्जर भवन का स्थानीय मद से मरम्मत कराकर रंगरोगन करने के साथ-साथ मरीजों एवं आंगन्तुकों के मध्य जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आकर्षक प्रचार प्रसार सामग्री चस्पा करने के साथ सभी वार्डों के खिड़कियों में मच्छरदानी जाली लगाने, बेड्स एवं उपकरणों की पॉलिश करने का कार्य किया जा रहा है। ओटी, लेबर रूम, लैब, वार्ड, कॉरिडोर का मरम्मत एवं रंग रोगन किया गया। शौचालय निर्माण के साथ मरीजों के सेवाओं में विस्तार करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया गया। इसी कड़ी में कोविड-19 के तीसरे लहर को ध्यान मेंं रखकर जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र मे 100 बेड्स के लिए ऑक्सीजन पाईपलाइन लगाने के साथ अस्पताल परिसर मे 800 एलपीएम एवं 1000 एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की गई है तथा उच्च क्षमता 500 केवीए का जेनरेटर सेट लगाने का काम किया गया है। जिससे कोविड-19 की विपरीत परिस्थिति में जिले के मरीजों को उपचार हेतु ऑक्सीजन की कमी नहीं हो। जिला अस्पताल के पुराने भवन में भी अतिरिक्त 100 बिस्तर पर ऑक्सीजन पाईपलाइन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
जिला अस्पताल के उन्नयन की कड़ी में एक कदम और बढ़ते हुए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से जिला अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर विशेषज्ञ सेवाओं का विस्तार किया गया है। जिला अस्पताल में रेडियोलोजी सोनोग्राफी सेवाएं बाधित रहने से मरीजों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर चिकित्सकों की उपलब्धता की गई है। जिससे यह सेवाएं स्थानीय मरीजों को उपलब्ध हो रही हैं। शीघ्र ही जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की स्थापना हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गई है एवं आगामी महीनों में जिले में किडनी के मरीजों के नि:शुल्क डायलिसिस सेवाएं भी प्रारंभ कर ली जाएंगी। जिला अस्पताल को ई – अस्पताल बनाने के दिशा में भी कार्य प्रगति पर है एवं आने वाले मे समय में जिला अस्पताल में समस्त कम्प्यूटर का लिंक बनाकर सभी कार्य ऑनलाईन माध्यम से संचालित की जा सकेंगी और हाथ से लिखे पर्ची और अन्य सभी रिपोर्ट प्रिंटेड रूप मे प्रदाय किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *